ये सब हैं चाहने वाले!और आप?

Showing posts with label मानव. Show all posts
Showing posts with label मानव. Show all posts

Saturday, March 12, 2011

अश्रु अंजलि!(जापान को)





जब भी कोशिश करता हूँ,
गर्व करने की,
कि मैं इंसान हूँ!

एक थपेडा,
एक तमाचा कुदरत का,
हल्के से ही सही,
कह के जाता है,
कि "मैं" बलवान हूँ!

हर समय ये याद रखना,
"मैं",
वख्त हूँ कभी,
कुदरत कभी,
इंसानी फ़ितरत कभी,
और कभी आखिर में
"मै" ही भगवान हूँ!

सब तेरे मंसूबे,
तकनीकें
सलाहियत तेरी,
बस टिकी है,
एक घुरी पे, 
घूमती है जिसके सहारे
तेरी दुनिया,
और ज़मीं,

इस ज़मीं के पार 
जब कुछ भी नही,
शून्य और अस्तित्व के परे,
मैं ही आसमान हूँ।




Saturday, December 25, 2010

मानवीय विवशतायें !



विवशतायें!
मौन और संवाद की,

विवशतायें,
हर्ष और अवसाद की,

विवशताये,
विवेक और प्रमाद की,

विवशतायें,
रुदन और आल्हाद की,


विवशतायें,
बेरुखी और अहसास की,

विवशतायें
म‍क्‍तूल और जल्लाद की,

विवशतायें
हिरण्कष्यप और प्रह्ललाद की,


हाय रे मानव मन,
और उसकी विवशतायें!