ये सब हैं चाहने वाले!और आप?

Showing posts with label जीवन. Show all posts
Showing posts with label जीवन. Show all posts

Tuesday, August 16, 2011

वीराने का घर



लोग बस गये जाकर  वीराने में,
सूना घर हूँ मैं बस्ती में रह जाउँगा।

तुम न आओगे चलों यूँ ही सही,
याद में तो मैं तुम्हारी आऊँगा।

पी चुका हूँ ज़हर मैं तन्हाई का,
पर चारागर कहता है,के बच जाउँगा।

कह दिया तुमने जो तुम्हें अच्छा लगा,
सच बहुत कडवा है,मैं न कह पाउँगा।

तुमको लगता है कि मैं बरबाद हूँ,
आइना रोज़े महशर तुम्हें दिखलाऊँगा।

Saturday, December 25, 2010

मानवीय विवशतायें !



विवशतायें!
मौन और संवाद की,

विवशतायें,
हर्ष और अवसाद की,

विवशताये,
विवेक और प्रमाद की,

विवशतायें,
रुदन और आल्हाद की,


विवशतायें,
बेरुखी और अहसास की,

विवशतायें
म‍क्‍तूल और जल्लाद की,

विवशतायें
हिरण्कष्यप और प्रह्ललाद की,


हाय रे मानव मन,
और उसकी विवशतायें!