ये सब हैं चाहने वाले!और आप?

Showing posts with label खामोशी.. Show all posts
Showing posts with label खामोशी.. Show all posts

Sunday, March 27, 2011

"मुकम्मल सुकूँ"!


चुन चुन के करता हूँ, 
मैं तारीफ़ें अपने मकबरे की ,
मर गया हूँ?
क्या करूं !
ख्वाहिशें नहीं मरतीं!

गुज़रता हूँ,रोज़,
सिम्ते गुलशन से,
गुल नहीं,
बागवाँ नहीं,
तितलियाँ फ़िर भी,
यूँ ही आदतन,
तलाशे बहार में हैं!

न तू है,
न तेरी याद ही, बाकी कहीं,
फ़िर भी मैं हूँ,के,
तन्हा या फ़िर,
घिरा सा भीड में,
अपनी तन्हाई या तेरी यादों की!

मर के भी इंसान को,
मिल सकता नहीं,
सुकूँ जाने,
किस तरह अता होता है,
जिस्म-ओ-रूह दोनो ही,
तलाशा करते हैं,
एक कतरा,एक टुकडा, 
 मुकम्मल सुकूँ!

गर सुने 'पुर सुकूँ' हो कर कोई,
तो सुनाऊँ दास्ताँ अपनी कभी,
पर कहाँ मिलता अब,
एक लम्हा,एक घडी,
"मुकम्मल सुकूँ"! 

Tuesday, January 25, 2011

बात अफ़साने सी!




चलो आज यूं ही कुछ कहने दो,
ज़िन्दगी बह रही है बहने दो।

पल खुशी के बहुत ही थोडे हैं,
गम के अफ़साने आज रहने दो।

फ़ूल तो फ़ूल हैं सूख जायेंगे,
सूखे पत्ते तो कब्र पे रहने दो।

बात दुनिया की रोज़ करते हैं,
आज तो दिल की बात कहने दो।

गैर की मेहरबानियाँ कमाल की हैं,
आज अपनों के दर्द सहने दो।

मैं अब खुद से मिल के डरता हूँ,
आईना आज मेरे आगे रहने दो।


सच कहुंगा तो वो बुरा मानेगें,
झूंठी और मीठी बात कहने दो।




Monday, July 12, 2010

तितलियां और चमन!


चमन में गुलों का नसीब होता है,
जंगली फ़ूल पे कब तितिलियां आतीं है।

कातिल अदा आपकी निराली है,
हमें कहां ये शोखियां आतीं हैं।

एक अरसे से मोहब्बत खोजता हूं,
अब कहां तोतली बोलियां आतीं है!

गद्दार हमसाये पे न भरोसा करना,
प्यार के बदले में, गोलियां आतीं हैं।

घर मेरा खास था, सो बरर्बाद हुया,
हर घर पे कहां बिजलियां आतीं हैं?