ये सब हैं चाहने वाले!और आप?

Tuesday, November 30, 2010

’इश्क और तेज़ाब’

सूर्य की किरणों से ,
क्लोरोफ़िल का शर्करा बनाना!
शुद्ध प्राकृतिक क्रिया है,

इस में कौन सा ज्ञान है,
यह तो साधारण सा विज्ञान का सिद्धांत है!
सौर्य ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तन।

एक दम सही फ़रमाया आपने,
मानव, उसका विज्ञान,एवं विज्ञान का ज्ञान महान है!

कुछ और प्राकृतिक या यूँ कहें,
कभी नैश्रर्गिक कही जाने वाली 
प्रक्रियाओं को विज्ञान की नज़र से देखें!

प्रेम! सुना है आपने,
चाहत, इश्क,लगाव,
मोह्ब्बत,प्यार शायद और भी,
कुछ नाम होंगें 

विज्ञान की नज़र में,
दिमाग के अंदर होने वाला,
एक रासायनिक परिवर्तन का
मानवीय संबंधो पर होने वाल प्रभाव!
एक चलचित्र के नायक के मुताबिक
दिमाग का ’कैमिकल लोचा’!

इसी कैमीकल इश्क के मारे,
कुछ ’तथाकथित’ आशिक,
अपनी ’तथाकथित’ माशूकाओं पर
छिडक डालते हैं ’तेज़ाब’
’वीभत्स प्रेम’
का प्रदर्शन!
...............कैमीकली!

Saturday, November 27, 2010

"सच में" पर Live Chat!

"सच में’ के सुधी पाठक जन अब जब भी "सच में" पर आयें तो अन्य मौजूद पाठकों के साथ ,जीवन्त बात चीत करें! बस करना ये है कि, ’आईये बात करें’ पर Log-in करें और अन्य उपस्थित ’सच में’ प्रेमियों से जीवन्त मुखातिब हो!

यह एक प्रयोगात्मक प्रयास है यदि पसंद किया गया, तो देखा जायेगा, आगे का कार्यक्रम!

Saturday, November 20, 2010

बेउन्वान!

एक पुरानी रचना

पलकें नम, थी मेरी
घास पे शबनम की तरह.
तब्बसुम लब पे सजा था
किसी मरियम की तरह|

वो मुझे छोड गया था
संगे राह समझ
मै उसके साथ चला
हर पल हमकदम की तरह|


फ़रिस्ता मुझको समझ के ,
वो आज़माता रहा,
मैं तो कमज़ोर सा इंसान
था आदम की तरह|



ख्वाब जो देके गया ,
वो बहुत हंसी है मगर,
तमाम उम्र कटी मेरी
शबे गम की तरह।



Saturday, November 6, 2010

नींद और ख्वाब!

मैं रोज़ मरता  हूँ!
लोग दफ़नाते ही नहीं।

मैं मोहब्बत हूं!
लोग अपनाते ही नहीं।

इन्तेज़ार बुत हो गया!
आप आते ही नहीं।

नींद चुभन है!
ख्वाब पलकॊं से जाते ही नही।

मैं बुरा हूँ!
आप फ़रमाते ही नहीं।

माँ से अभी बिछडा है!
ऐसे बच्चे को बहलाते नहीं।

ज़िन्दगी सजा है!
लोग जीते हैं,मर जाते नहीं। 


भूख से एक और मौत हुई!
लोग अजीब हैं शर्माते ही नहीं।

Thursday, November 4, 2010

गंगा!! कौन?



हरि पुत्री बन कर तू उतरी
माँ गंगा कहलाई,
पाप नाशनी,जीवन दायनी
जै हो गंगा माई!

भागीरथी,अलकनंदा,हैं 
नाम तुम्हारे प्यारे,
हरिद्वार में तेरे तट पर
खुलते हरि के द्वारे!

निर्मल जल 
अमृत सा तेरा,
देह प्राण को पाले
तेरी जलधारा छूते ही
टूटें सर्वपाप के ताले!

माँ गंगा तू इतनी निर्मल
जैसे प्रभु का दर्शन,
पोषक जल तेरा नित सींचे 
भारत माँ का आंगन!

तू ही जीवन देती अनाज में 
खेतों को जल देकर,
तू ही आत्मा को उबारती
देह जला कर तट पर!

पर मानव अब 
नहीं जानता,खुद से ही क्यों हारा,
तेरे अमृत जैसे जल को भी
कर बैठा विषधारा!

माँ का बूढा हो जाना,
हर बालक को खलता है,
प्रिय नहीं है,सत्य मगर है,
जीवन यूंही चलता है!

हमने तेरे आँचल में
क्या क्या नहीं गिराया,
"गंगा,बहती हो क्यूं?"भी पूछा,
खुद का दोष न पाया!

डर जाता हूं सिर्फ़ सोच कर,
क्या वो दिन भी आयेगा,
गंगाजल मानव बस जब,
माँ की आँखो में ही पायेगा!